शाह :हाईवे छोड़ो तो जल्द वार्ता करेंगे किसान :शर्त न थोपे ,आज देंगे जवाब

 


नए क्रषि बिल के विरोध में ग्रह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम बातचीत की अपील की है। इस पर भारतीय किसान यूनियन के पंजाब अदयक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि अमित शाह जी ने सशर्त जल्दी मिलने की बात कही है जो की बात कही है जो की अच्छा नहीं हे। उन्हे बिना शर्त खुले दिल से बात करना चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि हम रविवार को बैठक के बात सरकार से वार्ता कर अपना रुख साफ करे गे। इससे पहले अमित शाह ने पंजाब के किसान नेता से बात फ़ोन पर बात करि। उन्होंने किसान  नेताओ से कहा की केंद्र सरकार किसान की मांग पर विचार विमर्श कर रही है। इसलिए अब सरकार किसानो के साथ दिसंबर के बजाय दिसंबर को तैयार है। मीटिंग करने को तैयार है। मीटिंग के दौरान किसानो की मांगो पर उचित निर्णय लिया जाएगा। किसान नेताओ ने कहा कि हमारे सभी संगठनो की रविवार को ११ बजे बैठक होगी। इसके बात ही हम केंद्र से चर्चा के बारे में अपनी राय बता पायगे। बैठक के बाद अगर कोई तबदीली होती है तो केंद्र सरकार को अवगत कराएगे।